AJAX और हिंदी
हाँ! अब आप हिंदी में भी भी ब्लोग कर सकते हैं। गूगल में तो कुछ अलग ही बात है। इतनी आसानी से मैंने कभी हिंदी नही लिक्खी थी। चलो, इसी बहाने मेरी हिंदी कुछ और शुद्ध हो जायेगी। इस लेख का मुख्य उद्देश्य है आपको AJAX नामक टेक्नोलॉजी (इसे हिंदी में क्या कहते हैं?) के एक अंग से परिचित करवाना। AJAX का पूर्ण नाम है Asynchronous Javascript and XML और इसी के मध्यम से मैं अभी इन्टरनेट के द्वारा ब्लॉगर के इस सुन्दर यन्त्र का फूलपूर्वक इस्तमाल कर रह हूँ। दरसल AJAX द्वारा हम Desktop जैसी look aur feel web applications को दे सकते हैं। पर आज के लिए बस इतना ही। अगले लेख में मैं इस टेक्नोलॉजी पर ज्यादा विस्तार से बात करूंगा। तब तक के लिए शुभ रात्री, शब्बा खैर, और अपना ख़याल जरूर रखियेगा। तब तक के लिए नमस्कार। ;-)
Yet Gmail is better than any mail.
ReplyDeleteTrue - *as of now*. Others are quickly catching up. Technology doesn't stay state-of-the-art forever.
ReplyDeletewhy did u need to google for an iphone startup guide of all things. :P
ReplyDeleteFor a rather obvious reason: I wanted to know some of the atypical features of my iPhone... :)
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteDoes ipod have bugs too and is it in beta?
ReplyDelete